पीएम मोदी और सीएम नीतीश समेत कई नेताओं ने प्रदेश और देश वासियों को दी नए साल की बधाई
नए साल 2026 का आगाज हो चुका है। नए साल के स्वागत के बाद लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा,"सभी को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाला साल आपके जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता लेकर आए। आपके हर प्रयास में उन्नति हो और समाज में शांति व खुशहाली बनी रहे, यही कामना है।"
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रदेश एवं देशवासियों को नये वर्ष 2026 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आशा व्यक्त की है कि वर्ष 2026 समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शान्ति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास व्यक्त किया है कि आनेवाले वर्ष में बिहार देश ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकेगा। उन्होंने कहा है कि नववर्ष में सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार के निर्माण का संकल्प पूरा होगा।
वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रदेश वासियों को नए साल की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “समस्त देश व प्रदेश वासियों को #आंग्ल_नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह नूतन वर्ष बिहार के हर गांव, हर शहर और हर परिवार के जीवन में सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और नई ऊर्जा लेकर आए। हम सब मिलकर एक सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित बिहार के निर्माण के संकल्प को और मजबूती दें — यही कामना है”।
उधर, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने एक्स पर शुभकामना संदेश जारी करते हुए लिखा, “अंग्रेजी नववर्ष 2026 की समस्त बिहारवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। नववर्ष आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली लेकर आए—यही मेरी कामना है”।
dhananjaykumarroy